आज के दिनों में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन हो गया है। बहुत ज्यादा कम्पीटीशन हो गया। कट आॅॅफ बहुत ज्यादा जाने लग गई है। स्टूडेंट बहुत से कोचिंग सस्थानों में पढाई के लिए जाते है। उनमें कुछ ही सफल होते है। और कोचिंग संस्थानों की फीस भी बहुत ज्यादा है। बहुत से स्टूडेंट इसकी फीस नहीं दे सकते है। कई स्टूडेंट में ये भ्रम फैला है कि कोंचिग वालों का ही सलेक्शन हो सकता है। ऐसा नहीं है। मैने बिना कोचिंग के बहुत से परीक्षाओ को पास किया है। आज मेरा कई सरकारी नौकरियों में सलेक्शन हो चुका है। रेल्वे एनटीपीसी, आरपीएसी एलडीसी, सेशन कोर्ट, दिल्ली मेटो, बैंक सहित मैंने कई एग्जाम को पास किया है।
Comments
Post a Comment