Skip to main content

Posts

Showing posts from July 7, 2018

सरकारी नौकरी पाने का सबसे आसान तरीका

अगर आपको सरकारी नौकरी पानी है और आप मुझ से पूछे की सबसे आसान तरीका क्या है तो में कहूंगा— 'लगे रहो' इसका मतलब लगे रहो मुन्नाभाई से कतई नहीं है। हा हा हा । देखिए मै आपको इसको आसान शब्दों में समझाता हूं। जब आप तैयारी में जुटे होते है तो आपके मन मे कई तरीके के प्रश्न उठते है जो स्वाभिक है। जैसे में आपको एग्जाम्पल देता हूं:

सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें ?

आज के दिनों में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन हो गया है। बहुत ज्यादा कम्पी​टीशन हो गया। कट आॅॅफ बहुत ज्यादा जाने लग गई है। स्टूडेंट बहुत से कोचिंग सस्थानों में पढाई के लिए जाते है। उनमें कुछ ही सफल होते है। और कोचिंग संस्थानों की फीस भी बहुत ज्यादा है। बहुत से स्टूडेंट इसकी फीस नहीं दे सकते है। कई स्टूडेंट में ये भ्रम फैला है कि कोंचिग वालों का ही सलेक्शन हो सकता है। ऐसा नहीं है। मैने बिना कोचिंग के बहुत से परीक्षाओ को पास किया है। आज मेरा कई सरकारी नौकरियों में सलेक्शन हो चुका है। रेल्वे एनटीपीसी, आरपीएसी एलडीसी, सेशन कोर्ट, दिल्ली मेटो, बैंक सहित मैंने कई एग्जाम को पास किया है।