Skip to main content

सरकारी नौकरी पाने का सबसे आसान तरीका पार्ट 2

पिछली पोस्ट में मेंने आपको बताया था कि आप तैयारी में 'लगे रहो' और उम्मीद मत छोडो।
कठिनाईया तो बहुत आती है जीवन मे और ये सब के जीवन में आती है। जो इनसे पार पाकर तैयारी में लगा रहता है वो एक ना एक दिन सरकारी नौकरी पा ही लेता है।

जब आप सलेक्ट हो जाते हो जाते हो तो ये सब पड़ौसी, रिलेशन वालो सबकी बोलती बंद हो जाती है। तो तैयारी के वक्त इनकी आप चिंता न करें इनकी निंदा को मोटिवेशन में बदलकर तैयारी में लग जाए।



अब आप सोचते है कि कम्पीटिशन बहुत है। बहुत स्टूडेंट ने फार्म भरा है। मेरा क्या होगा। मै इसका आपको गणित बता देता हू कि जितने लोग परीक्षा देने आते है उनमे से केवल 10 प्रतिशत ही लोग पढ़ कर आते है बाकि लोग भीड़ बढ़ाने का काम ही करते है। उन 10 प्रतिशत लोगो में से केवल 5 प्रतिशत ही लोग सही तरीके पढ़ाई करके आते है। तो अब आप देख लिजिए जो स​ही तरीके से पढ़ता है उसका सलेक्शन तो आसानी से होता है।

टाइम को मेनेज करके उस पर स्टीक रहने से आप का सलेक्शन जल्दी हो जाता है। आप बस तैयारी करते रहे। दूसरे जॉब की मत सोचे केवल एक पर ध्यान लगा कर तैयारी करे। तो सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी। बस 'लगे रहो'।

धन्यवाद दोस्तो।

इसकी पिछली पोस्ट के इस लिंक पर क्लिक करें

सरकारी नौकरी पाने का सबसे आसान तरीका PART 1

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें ?

आज के दिनों में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन हो गया है। बहुत ज्यादा कम्पी​टीशन हो गया। कट आॅॅफ बहुत ज्यादा जाने लग गई है। स्टूडेंट बहुत से कोचिंग सस्थानों में पढाई के लिए जाते है। उनमें कुछ ही सफल होते है। और कोचिंग संस्थानों की फीस भी बहुत ज्यादा है। बहुत से स्टूडेंट इसकी फीस नहीं दे सकते है। कई स्टूडेंट में ये भ्रम फैला है कि कोंचिग वालों का ही सलेक्शन हो सकता है। ऐसा नहीं है। मैने बिना कोचिंग के बहुत से परीक्षाओ को पास किया है। आज मेरा कई सरकारी नौकरियों में सलेक्शन हो चुका है। रेल्वे एनटीपीसी, आरपीएसी एलडीसी, सेशन कोर्ट, दिल्ली मेटो, बैंक सहित मैंने कई एग्जाम को पास किया है।